जन शिकायत कोषांग कक्ष का नियमित संचालन करें पदाधिकारी : डीसी

उपायुक्त आर रॉनिटा ने बुधवार को समाहरणालय भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया.

By CHANDAN KUMAR | June 4, 2025 8:27 PM
feature

उपायुक्त ने समाहरणालय के कार्यालयों का किया निरीक्षण

उपायुक्त आर रॉनिटा ने बुधवार को समाहरणालय भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई, समय पर पदाधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति, कार्यों के संचालन की गुणवत्ता का अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने राजस्व विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, सामान्य शाखा, निर्वाचन शाखा, कोषागार, खेल विभाग, योजना विभाग, पंचायती राज विभाग, परिवहन विभाग, सांख्यिकी विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, एनआइसी, झारनेट समेत अन्य विभाग के कार्यालय गयीं. उन्होंने सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को उत्तरदायित्वपूर्ण ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि समाहरणालय परिसर में समुचित साफ-सफाई बनाये रखें, आगंतुकों के लिए पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायें. उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में जन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जन शिकायत कोषांग कक्ष का नियमित संचालन करने का निर्देश दिया.

लोगों की सुविधा का रखें ध्यान

आपूर्ति विभाग से संबंधित आमजनों की समस्याओं के समाधान को अधिक सरल और सुलभ बनाने के लिए कहा. कहा कि आपूर्ति विभाग का कार्यालय समाहरणालय के नीचले तल्ले में स्थानांतरित करें. इससे नागरिकों को अनावश्यक परेशानी नहीं उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता नागरिकों को बेहतर और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना है. इसके लिए कार्यालयी अनुशासन और जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version