प्रतिनिधि, तोरपा. कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा परिसर से विकसित कृषि संकल्प अभियान गुरुवार को शुरू हुआ. कृषि विभाग एवं कृषि तकनीकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) खूंटी के सहयोग से कार्यक्रम को ग्राम स्तर तक संचालित किया जा रहा है. एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत केवीके परिसर में पौधरोपण किया गया. इसके बाद राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर ने वैज्ञानिकों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दल जिले के सभी प्रखंडों के किसानों के साथ चर्चा करेंगे और आवश्यक तकनीक से खेती करने का सुझाव देंगे. अभियान का उद्देश्य खरीफ फसलों की तकनीक से किसानों को जोड़ना, सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, नवाचारों से अनुसंधान को दिशा देना तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड से संतुलित खेती को बढ़ावा देना है. केंद्र के अध्यक्ष डॉ दीपक राय ने कहा कि हमारा लक्ष्य जिले के कृषि विकास के स्तर को बनाये रखते हुए, टिकाऊ और समावेशी कृषि की प्रगति सुनिश्चित कराना है. इसके लिए हम कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने व लागत घटाने के लिए अनुसंधान को और अधिक व्यावहारिक व किसानों की आवश्यकता के अनुरूप बनायेंगे. कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक (आइसीएआर) ए बंदोपाध्याय, राष्ट्रीय कृषि उच्चतर संस्थान रांची के विकसित कृषि संकल्प अभियान के नोडल अधिकारी डॉ ज्योतिर्मय घोष, आत्मा खूंटी के परियोजना निदेशक डॉ अनुरंजन, उप परियोजना निदेशक अमरेश कुमार, जिले के सभी प्रखंड के एटीएम और बीटीएम सहित केंद्र एवं संस्थान के सभी वैज्ञानिक और कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें