खूंटी. बाबा आम्रेश्वर धाम में रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. रविवारीय अवकाश को लेकर ज्यादातर श्रद्धालु अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे. पूजा के लिए सुबह से ही आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. सभी कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. इस दौरान पूरा आम्रेश्वर धाम बोल बम और भगवान शिव के जयकारे से गूंज उठा. भक्तों ने भगवान शिव की पूरी श्रद्धा के साथ आराधना की और जलार्पण किया. भगवान से अपनी और अपने पूरे परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं ने आम्रेश्वर धाम में भगवान शिव के साथ-साथ अन्य देवी देवताओं की पूजा की. धाम परिसर में लगे अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों में अपना सर झुकाया और पूजा की. रविवार की शाम में आम्रेश्वर धाम में शृंगार पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें भगवान भोलेनाथ की विशेष सजावट की गयी. जिसमें मुख्य रूप से फूल और माला से सजावट की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें