पिपरवार जीएम ऑफिस कांफ्रेंस हॉल में शुक्रवार को प्रबंधन की झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेताओं के साथ एजेंडा मीटिंग हुई.
By JITENDRA RANA | June 27, 2025 8:06 PM
प्रतिनिधि, पिपरवार.
पिपरवार जीएम ऑफिस कांफ्रेंस हॉल में शुक्रवार को प्रबंधन की झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेताओं के साथ एजेंडा मीटिंग हुई. अध्यक्षता जीएम संजीव कुमार ने की. इसमें बचरा साइडिंग में कार्यरत हेम्स कंपनी के मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. मजदूरों ने जेएलकेएम के तत्वावधान में प्रबंधन को 30 जून से अनिश्चितकालीन साइडिंग बंद करने की चेतावनी दी थी. सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पार्टी नेताओं ने मजदूरों को एचपीसी की अनुशंसा के तहत वेतन नहीं दिये जाने का मुद्दा उठाया. इस पर जीएम ने बताया कि पिछली बार मजदूरों की हेम्स कंपनी के साथ नये वेतनमान पर सहमति बनी थी. हमलोग प्रयासरत हैं कि मजदूरों को उनका हक मिले. इस पर जेएलकेएम के नेताओं ने सहमति जताते हुए एग्रीमेंट के अनुसार वेतन नहीं दिये जाने पर पुन: बंद की चेतावनी दी. मौके पर एसओपी नागेश गोपाल, अरुण महतो, बालेश्वर महतो, रतिया गंझू, विजय महतो, दीपक महतो, कृष्णा यादव, मुंशी महतो, महेंद्र महतो सहित काफी संख्या में मजदूर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .