भाजपा की मंडल स्तरीय कार्यशाला में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा

भारतीय जनता पार्टी तमाड़ मंडल द्वारा रविवार को अमलेशा में मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By SHUBHAM HALDAR | June 15, 2025 8:04 PM
an image

तमाड़. मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी तमाड़ मंडल द्वारा रविवार को अमलेशा में मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महावीर सोनी ने की. इस कार्यशाला में बतौर कार्यक्रम प्रभारी रंजीत लाहेरी, भाजपा रांची जिला ग्रामीण के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मुंडा उपस्थित थे. कार्यशाला के दौरान केंद्र सरकार द्वारा 11 वर्षों में चलायी गयी 150 से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष महावीर सोनी ने किया. कार्यशाला में वक्ताओं ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दिखायी. इस मौके पर महिला मोर्चा अध्यक्ष सीता देवी, भारती कुमारी, शंकर सोनी, मदन मुंडा, बहादुर पुराण, उदय महतो, चंदन गुप्ता, महिंद्र पुराण, ज्योति पुराण समेत अमलेशा गांव के कई ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version