तमाड़. मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी तमाड़ मंडल द्वारा रविवार को अमलेशा में मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महावीर सोनी ने की. इस कार्यशाला में बतौर कार्यक्रम प्रभारी रंजीत लाहेरी, भाजपा रांची जिला ग्रामीण के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मुंडा उपस्थित थे. कार्यशाला के दौरान केंद्र सरकार द्वारा 11 वर्षों में चलायी गयी 150 से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष महावीर सोनी ने किया. कार्यशाला में वक्ताओं ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दिखायी. इस मौके पर महिला मोर्चा अध्यक्ष सीता देवी, भारती कुमारी, शंकर सोनी, मदन मुंडा, बहादुर पुराण, उदय महतो, चंदन गुप्ता, महिंद्र पुराण, ज्योति पुराण समेत अमलेशा गांव के कई ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें