जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण खूंटी. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह ने सोमवार को अड़की के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित योजनाओं की प्रगति, सेवाओं की गुणवत्ता, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दिये जा रहे पोषण आहार, टीकाकरण, साफ-सफाई और शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने केंद्रों पर उपलब्ध पोषण आहार की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया की जांच की. सभी बच्चों को समय पर पोषक तत्व युक्त भोजन देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को प्रदान की जा रही सेवाओं की भी जानकारी ली. उन्हें जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रखंड स्तर में आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी जायजा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें