तोरपा. प्रखंड के डोड़मा गोविंदपुर रोड पथ पर छाता नदी पर बना डायवर्सन इस बरसात में दूसरी बार बह गया. यहां पर आरसीडी द्वारा पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल के बगल में आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया है. जानकारी के अनुसार लगभग एक करोड़ की लागत से डायवर्सन का निर्माण किया गया था. परंतु इस बरसात में दो बार डायवर्सन टूट कर बह गया. पहली बार 19 जून को डायवर्सन टूट कर बह गया था. दूसरी बार सोमवार को डायवर्सन पुनः बह गया. बार-बार डायवर्सन के टूट जाने से लोग इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें