तोरपा. तोरपा खूंटी मार्ग पर पेलोल के पास बनई नदी पर टूटे हुए पुल के बगल में डायवर्शन बनाने का काम जल्द शुरू हो जायेगा. यह जानकारी विधायक सुदीप गुड़िया ने सोमवार को प्रभात खबर को दी. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री को बताया कि बनई नदी पर बने पुल के टूट जाने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सीएम को बताया कि पुल टूट जाने से बाबा आमरेश्वर धाम अंगराबारी आनेवाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी होगी. मुख्यमंत्री ने इसको गंभीरता से लेते हुए तत्काल विभाग को यहां डायवर्शन बनाने का निर्देश दिया. विधायक श्री गुड़िया ने बताया कि डायवर्शन बनाने का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. इसे प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गयी है. उन्होंने बताया कि डायवर्शन के निर्माण पर लगभग पौने दो करोड़ रुपये खर्च होंगे. टेंडर प्रकाशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जल्द डायवर्शन निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि 19 जून को भारी बारिश के पेलोल के पास बनई नदी पर बना पुल टूट गया है. इसके बाद लोगों को खूंटी जिला मुख्यालय तथा रांची आने आने में परेशानी हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें