खूंटी. झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला की मेजबानी में आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन खूंटी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के अंडर 17 बालिका वर्ग में पहला मैच खूंटी बनाम लोहरदगा के बीच खेला गया. जिसमें खूंटी की टीम 4-0 से विजयी रही. वहीं दूसरा मैच खूंटी बनाम सिमडेगा के बीच खेला गया. जिसमें खूंटी चार-शून्य से विजयी हुई. अंडर 17 बालक वर्ग में खूंटी का पहला मैच लोहरदगा से खेला गया. जिसमें खूंटी ने लोहरदगा को शानदार 6-0 से हरा दिया. दूसरे मैच में खूंटी ने सिमडेगा की टीम को दो-एक गोल से पीछे छोड़ दिया. अंडर 15 बालक वर्ग में खूंटी का मुकाबला लोहरदगा से हुआ. जिसमें लोहरदगा तीन-शून्य से विजय रही.
संबंधित खबर
और खबरें