साइंस जिला टॉपर दिव्या और महिमा पहले ही जेइ मेंस में हो चुकी हैं उत्तीर्ण
इंटरमीडिएट साइंस की जिला टॉपर बनी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खूंटी की छात्रा दिव्या कुमारी (424 अंक) और सेकेंड टॉपर महिमा कुमारी (418 अंक) इंजीनियर बनना चाहती हैं
By CHANDAN KUMAR | May 31, 2025 7:34 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
इंटरमीडिएट साइंस की जिला टॉपर बनी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खूंटी की छात्रा दिव्या कुमारी (424 अंक) और सेकेंड टॉपर महिमा कुमारी (418 अंक) इंजीनियर बनना चाहती हैं. संपूर्ण शिक्षा कवच अभियान के तहत दोनों छात्राओं ने जेइइ मेंस में पहले ही सफलता हासिल की है. जेइइ मेंस में दिव्या को 81.03 परसेंटाइल और महिमा कुमारी को 84.77 परसेंटाइल अंक मिले हैं. जिला टॉपर बनने पर उसके परिजनों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी. साइंस में जिला टॉपर बनी दिव्या के पिता रघुनाथ साहू किसान हैं. वहीं मां गृहिणी हैं. दिव्या ने बताया कि उसने जेइइ और इंटर की परीक्षा की तैयारी एक साथ करना पड़ा था. जिसके कारण उन्हें अधिक मेहनत करनी पड़ी. वहीं महिमा कुमारी ने बताया कि उसके पिता किसान हैं. उनकी मां नहीं है. घर से पढ़ाई के लिए काफी सहयोग मिला. इंटर के साथ-साथ जेइइ मेंस की भी तैयारी की. उसी का लाभ मिला कि उसे इंटर में अच्छे अंक मिले. उसने कहा कि वह इंजीनियर बनना चाहती है, लेकिन आर्थिक स्थिति परेशानी का कारण बन रहा है. उसने प्रशासन से इंजीनियरिंग की पढ़ाई में मदद करने का मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .