योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही नहीं बरतें : बीडीओ
बीडीओ नवीन चंद्र झा की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी.
By SATISH SHARMA | July 19, 2025 6:58 PM
तोरपा
. बीडीओ नवीन चंद्र झा की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी. इसमें प्रखंड में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में बीडीओ ने पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उनका खाता 25 जुलाई तक आधार लिंक कराना सुनिश्चित करें. ऐसे लाभुक जिनकी आयु 50 वर्ष के ऊपर है. उन्हें सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ें. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सचिव जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन अनावश्यक लंबित नहीं रखेंगे. सभी आवेदनों का त्वरित एवं नियमानाकुल निष्पादन करेंगे. इसमें कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने अबुआ आवास योजनाओं 23-24, एवं 24-25 के लंबित आवास को ससमय पूर्ण करने निर्देश भी दिया. जिन लाभुकों ने राशि लेकर काम नहीं किया है उन्हें नोटिस निर्गत करें अथवा राशि वापसी की प्रक्रिया का पालन करें. बैठक में बीडीओ द्वारा मनरेगा के अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया. बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल मैदान, मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत शेड निर्माण में प्रगति लाने को कहा गया. बिरसा सिंचाई कूप अंतर्गत बन रहे कूप में कार्य नहीं करने का निर्देश दिया गया साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसे कूप के चारों हो बांस-बल्ली. झाड़ी रस्सी आदि से घेरा लगाने को कहा. पूर्व संचालित सभी योजनाओं को पूर्ण करने के उपरांत जुड़े योजना लेने का निर्देश दिया गया. सभी पंचायत सचिवों को इस वर्ष अत्यधिक वर्षापात के मद्देनजर ऐसे ग्रामीण जिनका कच्चा मकान है, गिरने या क्षतिग्रस्त की संभावना है, उन्हें नजदीक के पक्का भवन में शिफ्ट करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आपूर्ति पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे.
बीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा
मंईयां के लाभुकों के खाता का आधार लिंक 25 तक करा लेने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .