डीएसइ ने कर्रा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण
जिला शिक्षा अधीक्षक खूंटी अभय कुमार शील ने शुक्रवार को कर्रा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया.
By CHANDAN KUMAR | April 25, 2025 5:42 PM
प्रतिनिधि, कर्रा.
जिला शिक्षा अधीक्षक खूंटी अभय कुमार शील ने शुक्रवार को कर्रा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सांगोर के कक्षा और कंप्यूटर लैब में गंदगी फैली मिली. वहीं स्कूल के दीवार लेखन भी बहुत पुराना मिला. उसे अपडेट नहीं किया गया है. इसे लेकर डीएसइ ने स्कूल के प्रभारी शिक्षक मानसिद्ध होरो को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने शिक्षक मानसिद्ध होरो को दो दिनों के अंदर स्कूल की कक्षा और कंप्यूटर लैब सहित आसपास की सफाई कराकर फोटोग्राफी भेजने का निर्देश दिया. निर्देश का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. निरीक्षण के क्रम में डीएसइ ने प्लस टू उच्च विद्यालय में संचालित टीएनए में शामिल शिक्षकों को संबोधित किया. कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत कक्षा एक से 12वीं तक के सभी शिक्षकों के शैक्षणिक स्थिति का आकलन किया जा रहा है. जिसमें शिक्षकों की विशिष्ट ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन किया जा रहा है. इस आकलन परीक्षा में सभी शिक्षकों को भाग लेना अनिवार्य है. यह आकलन वर्ष में दो बार अप्रैल और अक्तूबर माह में आयोजित की जायेगी. इस आंदोलन के बाद शिक्षकों के सतत क्षमता विकास के लिए आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी. प्रशिक्षण में 100 शिक्षकों का लक्ष्य था जिसमें शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति रही. इस अवसर पर बीइइओ, बीपीओ मनमोहन साहू, विभिन्न संकुलों के प्रखंड व संकुल साधनसेवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .