प्रतिनिधि, तोरपा
संघर्ष भरी रही है अभिजल की जिंदगी :
अभिजल की जिंदगी शुरू से ही संघर्ष भरी रही है. उसके माता-पिता की मृत्यु के बाद ना सिर्फ उसने अपना घर संभाला बल्कि अपनी मॉडलिंग को भी जारी रखा. अभिजल के माता-पिता गांव से आकर खूंटी में रहते थे. अभिजल ने एसएस 2 हाई स्कूल से इंटर की पढ़ाई की. इसके बाद नर्सिंग की पढ़ाई विशाखापत्तनम से पूरी की. नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह जॉब के लिए दिल्ली चली गयी. वहां उसे परमानेंट काम नहीं मिला. वह घर-घर जाकर नर्सिंग का काम किया करती थी. इसी दौरान उसके माता-पिता की मृत्यु हो गयी. इसी बीच देश में लॉकडाउन भी लग गया. अभिजल का काम बंद हो गया. वह खूंटी लौट गयी. घर चलाना मुश्किल होने लगा था. परन्तु अभिजल ने हार नहीं मानी. उसने मेकअप आर्टिस्ट का काम सीखा व घूम-घूमकर मेकअप का काम करने लगी. इसी बीच वह अपने मॉडलिंग के शौक को नहीं छोड़ी और आज मॉडलिंग कर रही है. अभिजल वर्तमान में खूंटी में मेकअप से संबंधित अपनी एकेडमी भी चलाती है. अभिजल अपनी सफलता का श्रेय डॉक्टर अंशु तिर्की को देती है. अभिजल बताती है कि अंशु मैम ने उसका हौसला बढ़ाया और मॉडलिंग के लिए तैयार किया.क्या कहती है अभिजल :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है