तोरपा के तपकारा में ईद मिलन समारोह
मुस्लिम जवान कमेटी तपकारा की ओर से बुधवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. विभिन्न मस्जिदों के सदर, अंजुमन इस्लामिया के सदर, रामनवमी महासमिति, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष और सदस्य ने एक साथ शामिल होकर गंगा यमुनी तहजीब को निभाया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि गंगा यमुनी तहजीब हमारे देश की पहचान है. हम सब को मिलकर इसे बरकरार रखना है. सभी धर्म के लोग सभी त्योहार को मिलकर मनाएं और एक-दूसरे से त्योहार की खुशियां बांटे. हमारे संविधान में भी यही प्रावधान है कि हम सभी धर्म का सम्मान करें. ऐसा करने से हमारा देश व समाज आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ती है. समाज मजबूत बनता है.
इंसान को जाति धर्म में न बांटे :
सामाजिक सौहार्द्र के साथ त्योहार मनायें :
रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष नितेश केशरी ने कहा कि समाज में हमें मिलजुल कर रहना चाहिए. त्योहारों की खुशियां मिलकर बांटनी चाहिए. कार्यक्रम में तपकारा थाना प्रभारी नितेश कुमार गुप्ता, पूर्व उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, अंजुमन इस्लामिया तपकारा के सदर मो वाहिद, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, मुखिया रौशनी गुड़िया आदि ने भी विचार व्यक्त किया. संचालन नव जवान कमेटी के सदर फिरोज खान ने किया. मौके पर कलीम खान, निपुण चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, सिंगराई भेंगरा, नीरज पाढ़ी, गोलू, प्रदीप गुप्ता, मुद्दासार आलम, अफरोज आलम आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है