रोजगार मेला में दर्जनों युवाओं को मिली ऑन द स्पॉट नौकरी, सौंपा ऑफर लेटर

बुधवार को स्थानीय नगर भवन में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | July 16, 2025 6:13 PM
an image

खूंटी. श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा बुधवार को स्थानीय नगर भवन में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उप विकास आयुक्त ने रोजगार मेला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह मेला स्थानीय युवाओं को उनके योग्यता के अनुरूप निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. रोजगार मेला में कुल 21 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा 2683 रिक्त पदों के लिए भर्ती की जा रही है. जिसमें 631 पद विशेष रूप से झारखंड के विभिन्न जिलों के हैं. जिनमें खूंटी जिला के भी कई पद शामिल हैं. उन्होंने युवाओं से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की और कहा कि आपके अंदर छुपे हुनर को पहचानने का यह बेहतरीन अवसर है. मेला में कई युवाओं का ऑन द स्पॉट चयन किया गया. उप विकास आयुक्त ने उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया. चयनित युवाओं को मेहनत, समर्पण और लगन के साथ कार्य कर युवा एक नयी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया. मेला में मुख्य रूप से ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (गुजरात), एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (नोएडा), एलएनटी कंस्ट्रक्शन (कोलकाता), मिंडा कोसी अल्युमिनियम व्हील्स (गुजरात), स्विग्गी प्राइवेट लिमिटेड (रांची), फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड (रांची), आस्क ऑटोमोटिव (औरंगाबाद), एयरटेल पेमेंट बैंक (रांची), उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (खूंटी), रेन हेल्थ केयर (खूंटी) सहित 21 कंपनियां शामिल हुयीं. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी नीरू कुमारी और जिला श्रम अधीक्षक वॉल्टर कुजूर उपस्थित थे.

रोजगार मेला में हिस्सा ले रही हैं देश की 21 बड़ी कंपनियां

निजी क्षेत्र में रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास : डीडीसीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version