विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण भोजन देना सुनिश्चित करें : डीडीसी

उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिला स्तरीय स्टीयरिंग एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई.

By CHANDAN KUMAR | May 29, 2025 6:00 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी. समाहरणालय डीआरडीए कार्यालय में गुरुवार को उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिला स्तरीय स्टीयरिंग एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें डीडीसी ने योजनाओं की प्रगति, विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, छात्रों के पोषण की स्थिति सहित की समीक्षा की. डीडीसी ने अधिकारियों को विद्यालयों में पोषणयुक्त और गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके साथ ही, योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग और उनके सुचारू क्रियान्वयन के लिए समुचित रणनीति अपनाने पर विशेष बल दिया गया. साथ ही कहा कि विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें. वहीं डीएमएफटी, सीएसआर व अन्य मदों से विद्यालयों में थाली, गिलास आदि क्रय करने की प्रक्रिया गति देने का निर्देश दिया. वहीं रसोइया-सहायिकाओं को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना से लाभान्वित करने, उन्हें आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गयी. मौके पर डीसीएलआर, सिविल सर्जन, डीइओ, डीएसइ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

जिलास्तरीय स्टीयरिंग एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version