कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत खूंटी प्रखंड कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन किया गया.
By CHANDAN KUMAR | June 26, 2025 6:44 PM
खूंटी.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत खूंटी प्रखंड कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें खूंटी प्रखंड अध्यक्ष मरियम आइंद, उपाध्यक्ष बिरसा महतो, शमीम खान, महासचिव मगतराय टूटी, नमन होरो, सोमा मुंडा, ग्लैडसन टूटी, गफ्फार खान, दिलीप तिर्की, कृष्ण मुंडा, दानियल टूटी, रायमुनी मुंडाइन को बनाया गया. जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पार्टी नहीं, बल्कि विचारधारा है. जिसकी लड़ाई देश में वैसे तंत्र से है जो देश को अपनी जागीर समझते हैं. आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विल्सन तोपनो ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें संगठन की मजबूती पर बल देने को कहा. मौके पर सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, इंदू अन्ना हस्सा, शांता खाखा, बबलू, नरसिंह नाग, निर्मल उरांव, सुनील मुंडा, मानसिंह मुंडा, छोटू मुंडा, मसीह दास, गीता देवी, हिंदू मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .