नकली लॉटरी का काला कारोबार, प्रशासन की चुप्पी से माफिया बेखौफ

प्रशासन की चुप्पी से माफिया बेखौफ

By AWADHESH KUMAR | July 31, 2025 7:41 PM
an image

किशनगंज बिहार में लॉटरी पर 1993 से प्रतिबंध होने के बावजूद किशनगंज जिले में अवैध लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. अब यह धंधा और खतरनाक हो गया है, क्योंकि नकली लॉटरी टिकटों की बिक्री ने गरीबों की गाढ़ी कमाई को लूटने का नया खेल शुरू कर दिया है. शहर के काजलमनी, पश्चिम पाली, सुभाषपल्ली, चूड़ीपट्टी, लहरा चौक, मस्तान चौक, गाछपाड़ा और पिपला चौक जैसे इलाकों में यह गोरख धंधा खुलेआम चल रहा है. सूत्रों के अनुसार इस अवैध कारोबार काजलमनी, खगड़ा कर्बला चौक जो स्थानीय माफियाओं के साथ मिलकर नकली लॉटरी टिकटों की बिक्री को अंजाम दे रहे हैं. चाय-पान की दुकानों, साइबर कैफे और चौक-चौराहों पर लॉटरी टिकट बिक रहे हैं. रातोंरात करोड़पति बनने का लालच देकर भोले-भाले लोगों को ठगा जा रहा है. सदर थाना पुलिस को इसकी जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई नाममात्र की होती है. फिर भी बड़े माफियाओं तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही. इस धंधे में महिलाएं और युवा भी शामिल हैं, जो टिकट घर-घर पहुंचा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version