Khunti News : बच्चों को संकट से बचायें, 1098 पर कॉल कर बतायें

मिशन वात्सल्य योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को मुरहू प्रखंड सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल कल्याण संघ की ओर से जागरूकता कार्यक्रम किया गया.

By CHANDAN KUMAR | April 23, 2025 6:26 PM
feature

मुरहू में मिशन वात्सल्य योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम प्रतिनिधि, खूंटी मिशन वात्सल्य योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को मुरहू प्रखंड सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल कल्याण संघ की ओर से जागरूकता कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर प्रमुख एलिस ओडेया, उप प्रमुख अरुण कुमार साबु, बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ खान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों के प्रति समाज की नैतिक जिम्मेदारी ही बाल हिंसा व दुर्व्यवहार को रोक सकती है. यदि हम सभी जवाबदेह हो जायें तो बाल संरक्षण समिति की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गठित ग्राम बाल संरक्षण समितियां जमीन पर सक्रिय नहीं हो पा रही हैं, जबकि बाल कल्याण संघ की ओर पायलट रूप में गोंडाटोली और बिचना पंचायतों में समिति की नियमित बैठक करायी जा रही है. बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ खान ने कहा कि मिशन वात्सल्य योजना सभी जाति-धर्म के जरूरतमंद बच्चों के लिए है और इसमें गंभीर बीमारियों से ग्रसित, एकल अभिभावक वाले, अनाथ, परित्यक्त अथवा बाल मजदूरी बाल विवाह से जुड़े बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत प्रति माह 4000 रुपये की सहायता दी जाती है. उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा संकट में है तो 1098 में कॉल कर जानकारी दें. मौके पर बाल कल्याण संघ के ओम प्रकाश तिवारी, अंजनेय रॉय सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version