लूटपाट मामले में पिकअप वैन का चालक समेत चार आरोपी गिरफ्तार

नौ जुलाई की रात पिकअप वैन से लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By CHANDAN KUMAR | July 14, 2025 7:05 PM
an image

खूंटी. कर्रा थाना क्षेत्र के कर्रा-खूंटी मार्ग में चेरवादाग गांव के समीप नौ जुलाई की रात पिकअप वैन से लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मारंगहादा थाना क्षेत्र के संडासोम निवासी मंगु लोहरा और भैरो लोहरा, बुंडू थाना क्षेत्र के रैयदा कदली निवासी बिरसा लोहरा और रउतु लोहरा शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से 37500 रुपये नकद और लूटा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है. वहीं घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल भी जब्त किया गया है. इसकी जानकारी एसपी मनीष टोप्पो ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने नौ जुलाई की रात कर्रा-खूंटी पथ में चेरवादाग के पास एक पिकअप वैन को रोक कर करीब तीन लाख रुपये लूट लिया था. इस संबंध में दस जुलाई को कर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. एसपी मनीष टोप्पो के निर्देश पर जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया. जांच में जानकारी मिली की पिकअप वैन से एक लाख चार हजार रुपये की लूट की गयी थी. जिसमें तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप वैन के चालक मंगु लोहरा से पूछताछ की गयी. जिसमें उसने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर ली. पिकअप चालक ही लूट कांड का मास्टर माइंड था. वहीं उसने बताया कि उसने अन्य तीन आरोपियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. उसके निशानदेही पर लूट के रुपये और मोबाइल को बरामद किया गया. वहीं और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी अभियान में तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, मारंगहादा अंचल के इंस्पेक्टर फा्रंसिस जेविरय बाड़ा, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुअनि मुकेश कुमार यादव, दीपक कांत कुमार, निशा कुमारी, कुलदीप रौषन बारी, आरक्षी मुकेश कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

गिरफ्तार आरोपियों से 37500 रुपये व लूट का मोबाइल बरामद

लूट की घटना में पिकअप वैन का चालक भी था शामिल B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version