पीएलएफआइ के चार सदस्य हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार..

खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

By CHANDAN KUMAR | July 7, 2025 7:47 PM
an image

खूंटी. खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी सदस्यों में खूंटी के मान्हू गांव निवासी पवन लोहरा, जमुआदाग निवासी विक्की लोहरा और अर्जुन लोहरा उर्फ ईश्वर उर्फ पेचा तथा बिरहू गांव निवासी अर्पित केरकेट्टा शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल, आठ गोलियां, दो लोडेड मैगजीन, एक चाकू, एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. इसकी जानकारी सोमवार को एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि खूंटी थाना क्षेत्र के बिरहू उरांव टोली स्थित सरकारी स्कूल के पास कुछ लोग हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से इकट्ठा हुए थे. सूचना के आधार पर एक छापेमारी टीम ने छापेमारी कर चारों आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर ली. पुलिस ने चारों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उनकी गिरफ्तारी में खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि सीताराम डांगी, मंटु कुमार, अरुण कुमार, मणि दीप, चंदन कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

सिग्नल ऐप से पीएलएफआइ के संपर्क में थे चारों

एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि पीएलएफआइ का सदस्य होने के आरोप में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वे सिग्नल मोबाइल ऐप के माध्यम से पीएलएफआइ के संपर्क में रहते थे. ऐप के माध्यम से ही वे पीएलएफआइ के उग्रवादियों से बातचीत करते थे और उनसे निर्देश प्राप्त करते थे. पीएलएफआइ के निर्देश पर वे लेवी लेने और संगठन के नाम पर दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी करते थे. एसपी ने बताया कि चारों उग्रवादियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह बताया.

रांची-खूंटी रोड में हिंदुस्तान टाइल्स के बाहर चलायी थी गोली

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ में कई अलग-अलग कांडों का भी उद्भेदन किया है. एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि विक्की लोहरा और पवन लोहरा रांची-खूंटी मेन रोड में मेसर्स हिंदुस्तान टाइल्स नामक प्रतिष्ठान के बाहर धमकी भरा पत्र फेंकने और रंगदारी के उद्देश्य से गोली चलाने की घटना में शामिल था. वहीं तुपुदाना थाना क्षेत्र के पुगरू गांव में जमीन कारोबारी मंटु महतो के घर में जमीन खरीदने के नाम से रंगदारी को लेकर फायरिंग की थी. वहीं विक्की लोहरा के खिलाफ सुखदेव नगर रांची में भी टीवीएस अपाची बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पवन लोहरा पर छत्तीसगढ़ में भी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version