तोरपा को बनायेंगे आदर्श विधानसभा : विधायक

सुंदारी पाकरटोली से गुड़गुड़चुआं जाने वाले पथ पर चार करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास गुरुवार को विधायक सुदीप गुड़िया ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 6:24 PM
an image

तोरपा के सुंदारी में चार करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास

सुंदारी पाकरटोली से गुड़गुड़चुआं जाने वाले पथ पर चार करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास गुरुवार को विधायक सुदीप गुड़िया ने किया. इस पुल के बन जाने से गुड़गुड़चुआं, सुंदारी, पाकरटोली आदि गांव के सैकड़ों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आपसब के सहयोग से तोरपा को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. विधायक ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. आप सबों की भी जिम्मेवारी है कि आप गुणवत्ता की निगरानी करें. संवेदक और सरकारी अधिकारी निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखेंगे, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है. इसे बर्बाद होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता भी काम का निरीक्षण करें और गड़बड़ी की सूचना दें. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के लोगों को मान-सम्मान देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई जनप्रतिनिधि समाज को बांटने का काम करते हैं. उनको पहचानने की जरूरत है.

जनकल्याणकारी योजना का लाभ लें लोग : जुबैर

झामुमो के जिलाध्यक्ष और जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि राज्य सरकार कई प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. लोग जागरूक होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओें का लाभ लें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखें. कोई शिकायत हो तो इसकी जानकारी झामुमो कार्यकर्ताओं को दें. कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, प्रखंड बीस सूत्री समिति अध्यक्ष अमृत हेमरोम, मुखिया सुकुमार लिंडा, बुधराम कंडुलना आदि ने भी सम्बोधित किया. संचालन प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो ने किया. मौके पर झामुमो नेता प्रदीप केसरी, राहुल केसरी, मोजीर अंसारी, देवनाथ माघईया , उदय चौधरी, बिनोद उरांव, हुसरु भेंगरा, बीरेंद्र सिंह, कमलेश महतो, अभिमन्यु कुमार, सहिंन्द्र महतो, कुलदीप महतो, मुकेश सिंह, एतवा भगत, सुहैल अंसारी, फूल अहमद, जेम्स आइंद, नयन भेंगरा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version