जिले में छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में मारी बाजी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया.

By CHANDAN KUMAR | May 27, 2025 6:24 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया. परीक्षा में जिले में कुल 6010 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें से 5961 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. कुल 5246 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें कुल 2954 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 2110 द्वितीय श्रेणी से और 182 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. वहीं कुल 715 मार्जिनल रहे. जिले का परीक्षाफल 88% रहा. उत्तीर्ण विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या अधिक रही. कुल 2917 छात्राएं और 2329 छात्र उत्तीर्ण हुए. प्रथम श्रेणी में भी छात्राओं की संख्या अधिक रही. कुल 1850 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहीं. जबकि कुल 1104 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.

जिले के टॉप टेन :

प्रोफेसर बनना चाहती है जिला की सेकेंड टॉपर रहनुमा :

जिले की सेकेंड टॉपर बनी उर्सुलाईन उच्च विद्यालय खूंटी की रहनुमा परवीन बड़ी होकर प्रोफेसर बनना चाहती है. वह अपनी सफलता के लिए स्कूल और माता-पिता को देती है. उसने कहा कि स्कूल में प्राचार्य सिस्टर मंजू सहित अन्य शिक्षकों ने काफी सपोर्ट किया. शिक्षकों ने सिखाया था कि गेस पेपर पर निर्भर नहीं रहना. खुद से किताब पढ़कर तैयारी की. सवालों के जवाब को समझना जरूरी था. उसे रटना नहीं था. परीक्षा के लिए शुरू से ही तैयार कर रही थी. जिसके कारण आसानी से तैयारी पूरी हो गयी. पिताजी की आर्थिक रूप से उतना मजबूत नहीं है, लेकिन पढ़ाई में कभी बाधा नहीं बनने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version