कुप्पाघाट आश्रम के स्वामी प्रमोद जी महाराज ने प्रवचन दिये.
By CHANDAN KUMAR | June 22, 2025 6:02 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
महर्षि मेंहीं आश्रम शबरी कुटिया शांतिपुरी मुरहू में आयोजित तीन दिवसीय सत्संग कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को सत्संग में भागलपुर कुप्पाघाट आश्रम के स्वामी प्रमोद जी महाराज ने प्रवचन दिये. उन्होंने कहा कि धूल के कण गिने जा सकते हैं, लेकिन ईश्वर के नाम को गिनना संभव नहीं है. ईश्वर का नाम असंख्य है. उसी में गुरु नाम भी आता है. ईश्वर सभी के माता-पिता, सखा-स्नेही होते हैं. ईश्वर हर जगह व्याप्त हैं. उन्होंने कहा कि सत्य पर चलना, झूठ, चोरी, नशा, हिंसा, व्यभिचार जैसे दुर्गुणों का पूर्णतया परित्याग कर, सत्संग करते रहने से घर स्वर्ग बन जायेगा. स्वामी डॉ निर्मलानंद जी महाराज ने कहा कि संतों का जीवन परोपकार के लिए होता है. संत संसार में रहने-जीने की कला बताते हैं. भगवान की भक्ति बताते हैं. आहार व्यवहार की बातें बताते हैं. सच्ची शिक्षा अध्यात्म ज्ञान के अभाव में हम भटकते रहते हैं. परमात्मा की भक्ति करने के लिए संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज सहित अन्य साधु-महात्माओं ने बताया है कि अपने अंदर में उतर कर गुरु द्वारा बताये ध्यानाभ्यास मार्ग पर चलकर भक्ति करना मोक्षदायी होता है. सत्संग में स्वामी नरेंद्र जी महाराज, स्वामी लक्ष्मण जी महाराज, स्वामी बालकृष्ण जी महाराज, स्वामी अखिलेश्वर जी महाराज, लोदरो बाबा, दिगंबर बाबा ने प्रवचन दिये.
संतों के बताये मार्ग से मिलेगी सुख-शांति : विधायक
सत्संग में रविवार को खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा शामिल हुए. उन्होंने संतों से आशीर्वाद दिया. उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि संतों के बताये मार्ग पर चलने से ही जीवन में सुख-शांति मिलेगी. उन्होने लोगों को सत्संग का लाभ लेकर सतकर्म अपनाने की अपील की. वहीं विभिन्न बुराइयों को त्यागने की अपील की. विशिष्ट अतिथि डीपीआरओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने भी संतों का आशीर्वाद लिया. कहा कि आश्रम इस क्षेत्र में अध्यात्म ज्ञान का अलख जगा रहा है, जो प्रशंसनीय है. सभी को सत्संग का अमृत पान करना चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ डीएन तिवारी, डॉ संजय कुमार, सगुन दास, जूरन मुंडा, राम हरि साव, सुबोध कुमार, मुचीराय मुंडा, सूरजमल प्रसाद, सुख सागर मुंडा, हरिद्वार ठाकुर, सुनील रजक, सनातन कुमार, धर्मेंद्र ठाकुर, जगन्नाथ मुंडा, अजय गुप्ता, अमर गंझू, डॉ रमेश वर्मा, डॉ महेंद्र प्रसाद, अनंत ठाकुर, कृष्णा प्रसाद, जगमोहन पूर्ति, सुरेश अकेला, विष्णु मुंडा, गणपति ठाकुर सहित अन्य ने योगदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .