तमाड़. रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर टिम्पुर लोहड़ी मोड़ के समीप बुधवार शाम एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में टेंपो सवार आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गयीं. सभी महिलाएं धान रोपनी कर मारधान से लौट रही थीं और अपने गांव मछुआ टोली सारजमडी जा रही थीं. घायलों मे रूपो देवी (42), प्रेमिका कुमारी (16), धरनी देवी (50), सोमवारी देवी (45), नैना कुमारी (14), शुक्रमणि देवी (55) व उर्मिला देवी (60) शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए तमाड़ सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से घायलों को रांची रिम्स रेफर किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो की एक बस से हल्की टक्कर हो गयी थी. जिसके बाद टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. जिससे यह घटना घटी.
संबंधित खबर
और खबरें