अनुमंडल क्षेत्र के कांची नदी पर बना हाराडीह बूढ़ाडीह पुल, बामलाडीह पुल एवं हारिन पूल टूटने से ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय जाने के लिए 30-35 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. हाराडीह स्थित बूढ़ाडीह पुल लगभग दो वर्ष पहले टूट गया था. यह पुल तीन बुंडू, सोनाहातू और तमाड़ प्रखंड के दर्जनों गांवों को जोड़ता था. लेकिन, अब आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस पुल का निर्माण 15 करोड़ की लागत से हुआ था. वहीं बामलाडीह पुल एवं हारिनघाट पुल का निर्माण भी हुआ था. हारिनघाट पुल का स्लैब चार वर्ष पहले नीचे धंस गया. इससे पुल कई स्थानों पर धंस गया.
संबंधित खबर
और खबरें