खूंटी. मानसून के शुरू होने के बाद शुरू हुई बरसात लगातार जारी है. जिले में बरसात के शुरू हुए लगभग एक महीना पूरा होनेवाला है. इतने दिनों में किसी भी दिन लोगों ने खुल कर धूप नहीं देखा है. हर दिन झमाझम बारिश हो रही है. सोमवार को भी अहले सुबह से ही तेज बारिश हुई. खूंटी के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को सुबह से शुरू हुई बारिश पूरे दिन जारी रही. कई बार तो काफी तेज बारिश हुई. सोमवार को हुए बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. शहर के पिपराटोली-गायत्री नगर में रांची-खूंटी मार्ग ही नदी बन गयी. वहीं जगह-जगह पर पानी लोगों के घरों में घुस गयी. पिपराटोली स्थित कई घरों में पानी एक फीट तक भर गया. जिससे लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया. भुक्तभोगी लोगों ने कहा कि नगर पंचायत को शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण यह परेशानी हो रही है. वहीं लगातार बारिश से शहर के पिपराटोली में रद्दु लोहरा का घर ढह गया. जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. लगातार बारिश के बाद जिले की नदियां फिर एक बार उफान पर हैं. जिले के जलप्रपात अपने रौद्र रूप में बह रहे हैं. वहीं खेत, तालाब और कुआं में पानी लबालब भर गये हैं. लगातार बारिश से जिले में सभी कामकाज प्रभावित हो रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें