बुंडू के रेलाडीह पंचायत का जंगल हाथियों की शरण स्थली बन गयी है. पिछले 10 दिनों से 50 हाथियों का झुंड इस जंगल में जमे हुए हैं. घना जंगल होने के कारण हाथियों को खदेड़ने में ग्रामीण और वन विभाग के कर्मी डरे हुए हैं. आसपास के ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम पांच बजे तक पटाखे जलाकर गांव की तरफ उतरने से रोका. ग्रामीणों ने कहा कि उनकी फसल का जब नुकसान होता है तो वन विभाग के अधिकारी पहुंचते हैं. लेकिन हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग के पास कोई कारगर टीम नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के जमे रहने से आसपास के दर्जनों गांव के लोग रातजगा करने को विवश हैं. रात आठ बजे के बाद से रास्ते में लोगों का आवागमन बंद हो जाता है. सांसद व विधायक भी मामले पर गंभीर नहीं हैं. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से हाथियों से बचाव के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें