खूंटी. जिले में शनिवार को पूरे धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को लोगों ने जमकर होली खेली. इस अवसर पर सुबह लोगों ने एक-दूसरे को रंग, अबीर और गुलाल लगाया. जगह-जगह पर युवा और बड़े भी झुंड बनाकर होली खेल रहे थे. शहर के गली-मोहल्लों में भी बच्चे, बड़े, महिलाएं सभी एक-दूसरे के साथ होली खेले. दोपहर के बाद लोगों ने सूखी होली खेली. इसमें लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया. छोटों ने बड़ों के पैर में अबीर देकर आशीर्वाद लिया. लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर होली की शुभकामनाएं दी. होली को लेकर घरों में लजीज पकवान भी बनाये गये. लोगों ने इसका भी खूब आनंद उठाया. इससे पहले शुक्रवार को भी कई जगहों पर छिटपुट रूप से होली खेली गयी. वहीं, गुरुवार की रात को जगह-जगह पर होलिका दहन किया गया. होली के दौरान पूरे जिले में शांति-व्यवस्था बनी रही. कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें