लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
By SATYAPRAKASH PATHAK | July 8, 2025 8:32 PM
सोनाहातू. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रखंड के नाकीडीह गांव के सुमित्रा देवी के घर का एक हिस्सा भारी बारिश से ध्वस्त हो गया है. घटना सोमवार रात दो बजे की बतायी जा रही है. घर में सुमित्रा देवी व उसका बेटा सोये थे. अचानक से घर का एक हिस्सा गिर गया. दोनों बाल-बाल बच गये. उन्होंने अंचल कार्यालय को सूचना देकर मुआवजा देने की मांग की है.
डेरांग गांव पहुंचा हाथी, लोग दहशत में
विधायक व जिलाध्यक्ष ने गुरुजी की स्वास्थ्य की जानकारी ली
तोरपा. तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया, खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा, झामुमो खूंटी जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद, जिला सचिव सुशील पाहन आदि नेता मंगलवार को दिल्ली पहुंच झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा गुरु जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सभी नेता दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मुख्यमंत्री मंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की तथा गुरुजी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि गुरुजी जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .