रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र में लगातार भारी बारिश से विभिन्न गांवों में कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. बुधवार को भी प्रखंड के अलग-अलग गांव में चार खपरैल मकान क्षतिग्रस्त हुये. जिनका मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, उनमें बेलसियागढ़ निवासी सुनील राम, तांबा निवासी पतरस डहंगा, डिगरी बड़का टोली निवासी सबीना कोनगाड़ी और सिदम निवासी ठुरका तोपनो शामिल हैं. उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण उनका मकान गिर गया. जिसके बाद उनके सामने सिर छुपाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मकान गिरने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. पीड़ित परिवार अंचल कार्यालय रनिया के कर्मियों के मामले की जानकारी देकर आर्थिक मदद पहुंचाने की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें