तोरपा. झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो और वह भी पक्का. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोगों के इसी सपने का पूरा करने में लगे हैं. वे बुधवार को तोरपा प्रखंड कार्यालय में आयोजित अबुआ आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश समारोह सह आम महोत्सव और बागवानी मेला में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि घर एक मंदिर होता है, इसे साफ सुथरा रखना आपको है. उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार किसानों और गांवों के विकास के लिए कृत संकल्पित है. इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के आमों के स्टॉल का विधायक ने अवलोकन किया. विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र ने कहा कि सरकार आबुआ आवास के माध्यम से सभी लोगों को दो लाख रुपये लागत वाले तीन कमरों वाला आवास उपलब्ध करा रही है. मौके पर अंचलाधिकारी पूजा बिन्हा, रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ मिदेन मुंडू, तोरपा पूर्वी पंचायत की मुखिया विनीता नाग, तोरपा पश्चिमी के मुखिया जॉन टोपनो, पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें