कर्रा. जरियागढ़ के चुरले गांव में चुरले सरना समिति की ओर से प्रार्थना सभा और सरना स्थल में झंडागड़ी का आयोजन किया गया. पाहन बंधन पाहन ने विधि-विधान के साथ पूजा करायी. इसके बाद सैकड़ों महिलाओं ने सरना में जल चढ़ाया. मुख्य अतिथि तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने आदिवासी परंपरागत संस्कृति, वेशभूषा, खान-पान, रीति-रिवाज और सरना स्थल पर पूजा-अर्चना के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान आदिवासी वेशभूषा व ढोल-मांदर पर खोड़हा मंडली की ओर से नृत्य प्रस्तुत किया गया. मौके पर ग्राम प्रधान बंधन होरो, जयमसीह आइंद, जीतरू होरो, गुगन तोपनो, सोहराई होरो, जीता होरो, हरि होरो, दशा, एतवा बघवार, शांति सारिका होरो, झीरगी, चम्मा, कैलाश होरो सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें