प्रतिनिधि, तोरपा
संत जोसेफ तोरपा का रिजल्ट 99 प्रतिशत :
इंटर आर्ट्स में संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा का रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा. महाविद्यालय के 257 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 209 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व तीन विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए. कुल 473 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. काजल कुमारी व सरोज सुरीन दोनों ही कुल 390 अंक लाकर कॉलेज के टॉपर रहे. बांधनी टोप्पो 387 अंक लाकर कॉलेज के सेकेंड टॉपर व प्रिया कुमारी 382 अंक लाकर कॉलेज की थर्ड टॉपर बनी. प्राचार्य फादर तेजकुमार लिंडा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है