तमाड़. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर पतंजलि योग समिति, तमाड़ की ओर से रविवार को एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन वाटर वेज मैदान, रायडीह मोड़ में किया गया. शिविर में दर्जनों की संख्या में योग साधक भाई-बहन उपस्थित रहे. शिविर में योग शिक्षक प्रह्लाद व शंकर सोनी के मार्गदर्शन में उपस्थित बच्चों, बच्चियों व युवाओं को अनुलोम-विलोम, वज्रासन, भ्रामरी, ताड़ासन, वृक्षासन, शीर्षासन सहित विभिन्न योगासन व प्राणायाम सिखाये गये. इस अवसर पर आगामी 21 जून को प्रखंड मुख्यालय में विश्व योग दिवस को भव्य रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. योग शिविर में आचार्य ओम प्रकाश गोराई, करम कुम्हार, दिउड़ी मंदिर के पुजारी सुनील पांडा, वैद्य बलराम स्वासी एवं क्षेत्र के अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित थे. योग अभ्यास के दौरान प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखा गया. आयोजकों ने बताया कि योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं और यह भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है.
संबंधित खबर
और खबरें