स्कूली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बालिका और बालक टीम का शानदार प्रदर्शन

मणिपुर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका और बालक दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने लीग मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है.

By ANAND RAM MAHTO | April 16, 2025 8:10 PM
an image

प्रतिनिधि, बुंडू मणिपुर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका और बालक दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने लीग मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है. बालिका वर्ग के पहले लीग मैच में झारखंड ने केरल को 4-0 से हराया, जबकि दूसरे मैच में अरुणाचल प्रदेश पर 5-0 की बड़ी जीत हासिल की. टीम की कोच विंदु कुजूर, मैनेजर लीना व एचओडी बिंदेश्वर महतो हैं. झारखंड बालिका टीम की इस जीत पर राज्य के कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेन, राज्य कोषांग पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेत कई अधिकारियों ने बधाई दी. वहीं, बालक वर्ग में अंडर-19 झारखंड टीम ने पहले लीग मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को 3-0 से हराया और दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ को 5-0 से पराजित किया. टीम गुरुवार को तीसरा लीग मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलेगी. बालक टीम के कोच जितेन्द्र कच्छप, मैनेजर अमित टोप्पो और खेल प्रमुख के रूप में बिंदेश्वर महतो टीम के साथ मौजूद हैं. दोनों टीमों की जीत पर झारखंड राज्य के कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेन, कोषांग पदाधिकारी मोद्दसर, जावेद, शंकर, उमेश, प्रवीण, निशा पन्ना और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version