खूंटी. शहर के महादेव मंडा में सावन के पहले सोमवारी को विधिवत श्रावणी महोत्सव का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्या मुंडा ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने महादेव मंडा में जलार्पण कर विधिवत पूजा-अर्चना की. उन्होंने क्षेत्र की खुशहाली और तरक्की का आशीर्वाद मांगा. विधायक ने सभी को श्रावण महीने की बधाई दी और कहा कि पवित्र सावन माह में हम भगवान शिव की पूजा करते हैं. भगवान भोलेनाथ सबकी मनोकामना को पूरी करेंगे. महादेव मंडा में सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में भक्तों ने भी जलार्पण कर पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि कमलेश महतो, महादेव मंडा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, महामंत्री दीपक सिंह, सचिव गणेश राम कश्यप, कोषाध्यक्ष मोतीलाल राम, पवन कुमार गुप्ता, योगेंद्र राम, देव कुमार, शशांक, सुभाष सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें