केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही राज्य सरकार, गोविंदपुर रोड स्टेशन के उद्घाटन समारोह में बोले दीपक बिरुआ

Indian Railways News: झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न में डूबा है. हम विकास का लंबा इतिहास लिखने जा रहे हैं. इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोविंदपुर स्टेशन का पुनर्विकास 6.65 करोड़ की लागत से किया गया है. यह स्टेशन हटिया-राउरकेला लाइन पर स्थित है.

By Mithilesh Jha | May 22, 2025 8:54 PM
an image

Indian Railways News| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रांची रेल मंडल के गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का ऑनलाइन उदघाटन किया. इसको लेकर गोविंदपुर रोड स्टेशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न में डूबा है. हम विकास का लंबा इतिहास लिखने जा रहे हैं. इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें साधुवाद. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर स्टेशन में जनभावनाओं को देखते हुए आने वाले समय में अधिक से अधिक ट्रेनों का ठहराव हो, यह रेलवे सुनिश्चित करे. राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को क्रियान्वयन कर रही है. राज्य में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना चलायी जा रही है. इसे और बेहतर किया जायेगा.

देश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है : अर्जुन मुंडा

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रिकॉर्ड समय में गोविंदपुर स्टेशन को पुनर्विकसित किया गया है. यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है, जो भविष्य के भारत के निर्माण का कार्यक्रम है. देश सभी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. यही कारण है कि देश की सीमाएं आज सुरक्षित हैं. सामरिक दृष्टि से भारत सक्षम हो, इसको लेकर सड़क, रेल, तकनीक, शिक्षा व स्वास्थ्य योजनाओं पर तेजी से कार्य हो रहे हैं.तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि पहले गोविंदपुर छोटा स्टेशन था. अब यह बड़ा व विकसित स्टेशन हो गया है. देश आगे बढ़ रहा है और विकसित हो रहा है. आने वाले दिनों में और अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि पुनर्विकास का कार्य रिकॉर्ड समय में हुआ है. वर्ष 2047 तक देश का स्वरूप बदल जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब और ग्रामीण इलाकों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.

6.65 करोड़ रुपए से किया गया पुनर्विकास : डीआरएम

डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोविंदपुर स्टेशन का पुनर्विकास 6.65 करोड़ की लागत से किया गया है. यह स्टेशन हटिया-राउरकेला लाइन पर स्थित है. यह रांची, खूंटी और राउरकेला जैसे बड़े शहरों से जुड़ाव सुनिश्चित करता है. इस अवसर पर एडीआरएम हेमराज मीणा, डीडीसी श्याम नारायण राम, सीनियर डीसीएम शुचि सिंह, बीडीओ स्मिता नागेशिय, अंचल अधिकारी वंदना भारती, जेडआरयूसीसी के संदीप नागपाल, अरुण जोशी व रेलवे के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आधुनिक सुविधाओं से लैस है रेलवे स्टेशन

गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन अब आधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया है. यहां अब यात्रियों को नयी स्टेशन बिल्डिंग, आधुनिक वास्तुकला, प्रतीक्षालय, कंप्यूटरीकृत टिकट बुकिंग काउंटर, हाई लेवल प्लेटफॉर्म, शेड का निर्माण, फुटओवर ब्रिज, रैंप और लिफ्ट, दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष रैंप, रेलिंग, शौचालय, स्वच्छ और शुद्ध पेयजल, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट आदि की सुविधा मिलेगी. वहीं, पार्किंग एरिया व एप्रोच रोड भी विकसित किये गये हैं.

विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इसमें आलिय परवीन, निशिता साहू, राघव सम्राट, भैरवी यादव, आर्यन उरांव, सना परवीन, फूलमनी होरो, कुमुद कुमारी, नितिका होरो, खुशबू, अनिमा व छाया कुमारी को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें

PHOTOS: नये भारत की सशक्त तस्वीर है गोविंदपुर रोड स्टेशन, बोले राज्यपाल संतोष गंगवार

520 बेड वाले आदिवासी छात्रावास का भूमि पूजन करने के बाद बोले हेमंत सोरेन- छात्र-छात्राओं को देंगे सभी संसाधन

हेमंत सोरेन कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, अल्पसंख्यक स्कूलों के छात्रों को मुफ्त किताबें, आउटसोर्सिंग स्टाफ को आरक्षण का लाभ

Weather Alert: 23, 24, 25, 26, 27 और 28 मई तक झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version