स्वयं सहायता समूहों के सफल संचालन की जानकारी साझा की गयी

गढ़सिदम गांव में मंगलवार को खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | July 22, 2025 6:42 PM
an image

खूंटी. जिले के रनिया प्रखंड अंतर्गत जयपुर पंचायत स्थित गढ़सिदम गांव में मंगलवार को खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत पलाश के तत्वावधान में आयोजित की गयी थी. कार्यशाला में बिहार, हरियाणा और पंजाब से आये जेएसएलपीएस के राज्य कार्यक्रम प्रबंधकों ने भाग लिया. कार्यशाला के दौरान आजीविका महिला ग्राम संगठन, गढ़सिदम की दीदियों द्वारा स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों और उनके सफल संचालन की जानकारी साझा की गयी. वहीं पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, विभिन्न स्वास्थ्य योजना, बीमा योजना, शौचालय निर्माण, कुपोषण उपचार, गर्भवती और धात्री महिलाओं की देखरेख, पोषण वाटिका जैसे विषयों पर विस्तार से अवगत कराया गया. कार्यशाला के उपरांत प्रतिभागी अधिकारियों ने सेतु दीदियों से भेंट कर उनके कार्यों की जानकारी ली. वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत खूदबीर गांव में विकसित आम बागवानी का भी अवलोकन किया. रनिया प्रखंड मुख्यालय में संचालित गरिमा सह न्याय सलाह केंद्र का निरीक्षण किया गया.

खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version