खूंटी. खूंटी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उपायुक्त आर रॉनिटा ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यालय की उपस्थिति पंजी की जांच की, जिसमें उन्होंने छह कर्मियों को अनुपस्थित पाया. उपायुक्त ने अनुपस्थित पाये गये कर्मियों के वेतन में कटौती करने और उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने और नियमित रूप से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कार्य में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्य का उत्तरदायित्व के साथ निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा. वहीं कार्यालय परिसर की समुचित साफ-सफाई, आगंतुकों के लिए पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा बनाये रखने और आमजनों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ ज्योति कुमारी, सीओ एसपी आर्य सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें