जेगोडकाई का पीडीएस दुकानदार निलंबित

जेगोडकाई के जन वितरण प्रणाली दुकानदार फलिंद्र सेठ की पीडीएस दुकान तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गयी है.

By SHUBHAM HALDAR | July 12, 2025 8:27 PM
an image

तमाड़. जेगोडकाई के जन वितरण प्रणाली दुकानदार फलिंद्र सेठ की पीडीएस दुकान तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गयी है. बताया गया कि लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराने में उसने लापरवाही बरती. जिसकी शिकायत मिलने के बाद प्रभार प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी द्वारा जांच करायी गयी. जांच में आरोप सही पाये जाने पर निलंबन की कार्रवाई जिला स्तर से की गयी. विभाग ने निर्देश दिया है कि फलिंद्र सेठ की दुकान से जुड़े सभी राशन कार्ड धारकों को अब चालाडीह स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता संतोष कुमार अहीर द्वारा राशन दिया जायेगा. अगस्त माह का राशन संतोष अहीर के दुकान में उपलब्ध रहेगा. सभी लाभुक निर्धारित तिथि को चालाडीह पीडीएस दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी लाभुक को राशन से वंचित नहीं किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version