जिले के 99 प्रतिशत विद्यार्थी इंटर आर्ट्स में सफल
झारखंड बोर्ड ने गुरुवार को इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया. इसमें खूंटी जिले का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा. जिले के 99.53 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जिले से कुल 3460 परीक्षार्थियों में से 3432 शामिल हुए. इसमें से 3416 उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 1481 छात्र और 1935 छात्राएं शामिल हैं. कुल 2183 प्रथम श्रेणी से और 1214 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. वहीं, 19 तृतीय श्रेणी में रहे. रनिया के एसएस प्लस टू हाई स्कूल का विद्यार्थी चंदन लोहरा सबसे अधिक 450 (90 प्रतिशत) अंक लाकर जिला टॉपर बना. वह रनिया के फर्नीचर मिस्त्री मंदरू लोहरा का पुत्र हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर प्लस टू हाई स्कूल कर्रा के बादल बड़ाइक और रनिया के एसएस प्लस टू हाई स्कूल के गोडलेंस बरजो रहे. उन्हें कुल 444 (88.8 प्रतिशत) अंक मिले हैं. वहीं तीसरे स्थान पर जयपाल सिंह प्लस टू हाइस्कूल अलौंदी, खूंटी की छात्रा अंजली कुमारी को 440 (88 प्रतिशत) अंक मिले हैं.
जिला टॉपर
1.चंदन लोहरा, एसएस प्लस टू हाइस्कूल रनिया, 450 (90 प्रतिशत)
गोडलेंस बरजो, एसएस प्लस टू हाइस्कूल रनिया, 444 (88.8 प्रतिशत)
4. एंजेला नाग, लोयोला इंटर कॉलेज खूंटी, 439 (87.8 प्रतिशत)
सुलेंद्र सिंह, एसएस प्लस टू हाइस्कूल रनिया, 438 (87.6 प्रतिशत)
7.संतोषी कुमारी, केजीबीवी रनिया, 434 (86.8 प्रतिशत)
9.संध्या डांग, एसएस प्लस टू हाइस्कूल रनिया, 424 (84.8 प्रतिशत)
रनिया प्रखंड के सोदे गांव का निवासी है चंदन
रनिया प्रखंड के सोदे गांव निवासी मंदरू लोहरा का बेटा चंदन लोहरा ने झारखंड बोर्ड के 12वीं में सबसे अधिक अंक हासिल कर जिला टॉपर बना है. वह रनिया के एसएस प्लस टू हाइस्कूल का छात्र है. उसे कुल 450 (90 प्रतिशत) अंक मिले हैं. उसकी सफलता पर माता-पिता काफी खुश हैं. रिजल्ट की जानकारी मिलने के बाद माता-पिता ने चंदन को मिठाई खिलाकर बधाई दी. चंदन के पिता पेशे से फर्नीचर मिस्त्री हैं. उनके तीन बेटे हैं. इसमें चंदन सबसे छोटा है. चंदन ने कहा कि उसकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता और स्कूल के शिक्षक हैं. चंदन ने सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड स्थित आरसीएम हाई स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद रनिया के एसएस प्लस टू हाई स्कूल से उसने 12वीं की पढ़ाई कर परीक्षा दी. इसमें उसने सफलता हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है