ग्रामीणों के ध्वस्त घरों का झामुमो कार्यकर्ताओं ने लिया जायजा

झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने रविवार को कर्रा प्रखंड के कुदलुम गांव में अतिवृष्टि से ध्वस्त हुए घर का जायजा लिया.

By CHANDAN KUMAR | July 27, 2025 6:23 PM
an image

खूंटी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने रविवार को कर्रा प्रखंड के कुदलुम गांव में अतिवृष्टि से ध्वस्त हुए घर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने भुक्तभोगी संजय तिर्की से मुलाकात कर हर संभव सरकारी सहायता दिलाने भरोसा दिया. वहीं जंगली हाथियों द्वारा जलंगा में संजू उरांव, डाहु टोली में फागु साहू, गोविंदपुर के गुस्साटोली में मरसा तोपनो, मेरखा गिद्दी को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया था. झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनसे भी मुलाकात की. उन्हें सरकारी मुआवजा देने का भरोसा दिया. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष मगन मंजित तिड़ू, केंद्रीय सदस्य डॉ. हेमंत तोपनो, युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विजय संगा, कर्रा प्रखंड के पूर्व उपाध्यक्ष जोनसन होरो, छात्र मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष डेविड हमसोय, कर्रा प्रखंड अध्यक्ष संदीप हेरेंज, उपाध्यक्ष साहिल संगा, खैरा होरो, चार्ल्स पहान, विक्की श्रीवास्तव, मंगल होरो, बबलू नाग, सुधीर होरो, बिरसा मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version