कर्रा. कर्रा प्रखंड के लरता, कांटी, पोड़हा टोली, गोविंदपुर गुस्सा टोली, अम्बा टोली, जंलगा सहित अन्य गांव में भारी वर्षा के कारण कई घर ध्वस्त हो गये हैं. शनिवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने नुकसान का जायजा लिया. वहीं भुक्तभोगी परिवार के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. वहीं अंचल कार्यालय से भी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. झामुमो केंद्रीय सदस्य डॉ हेमंत तोपनो, कर्रा प्रखंड अध्यक्ष संदीप हेरेंज, खूंटी प्रखंड अध्यक्ष नंदराम मुंडा, जॉनसन होरो, जीवन होरो, रोशन लकड़ा, डेविट हमसोय, महेंद्र सिंह मुंडा, चार्ल्स पाहन, प्रहलाद ठाकुर, नामजन होरो, मंगल होरो, संजय होरो, शिमोन होरो सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें