बोलेरो-ट्रेलर की टक्कर में सात लोग गंभीर, रिम्स रेफर

रांची-टाटा मार्ग में कांची नदी पुल के समीप एक बोलेरो (जेएच01बीडब्ल्यू-0121) और एक ट्रेलर (ओडी 04के-4351) की टक्कर हो गयी.

By SHUBHAM HALDAR | April 13, 2025 6:48 PM
an image

प्रतिनिधि, तमाड़ रांची-टाटा मार्ग में कांची नदी पुल के समीप एक बोलेरो (जेएच01बीडब्ल्यू-0121) और एक ट्रेलर (ओडी 04के-4351) की टक्कर हो गयी. बोलेरो में सवार पांच वर्ष का एक बच्चा समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चार की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बोलेरो सवार चालक संतोष साहू, लता देवी (28 वर्ष) राघव शर्मा (4 वर्ष), निशा शर्मा (25 वर्ष), शुभम शर्मा (28 वर्ष), लक्ष्मी शर्मा (45 वर्ष), मुकेश शर्मा (48 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को बुंडू स्थित ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया. बोलेरो पर सवार लोग खलारी से शादी-विवाह के सिलसिले में तमाड़ आ रहे थे. इसी बीच कांची नदी के समीप टाटा से रांची जा रहे ट्रेलर से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गये. डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों के सिर में गंभीर चोटें आयी है. घटना के बाद घंटों तक सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रशासन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर और बोलेरो को सड़क से हटाकर जाम खत्म किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version