Khunti Crime News: खूंटी में रॉड से मारकर युवक की हत्या, मौके पर मिले अपराधियों के चप्पल

खूंटी से एक 34 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की हत्या रॉड से मारकर कर दी गई है.

By Kunal Kishore | August 26, 2024 6:46 PM
feature

Khunti Crime News : खूंटी थाना क्षेत्र के डोकाड़ गांव के पास हेसाहातू गांव सीमान पर पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान डोकाड़ गांव निवासी 34 वर्षीय अर्जुन सिंह के रूप में की गयी है. उसकी हत्या रॉड से वारकर किया गया है.

क्या है मामला ?

जानकारी के अनुसार वह रविवार की शाम को भंडरा बाजार गया था. वापस नहीं लौटने पर परिजन उसके मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया. जब उसने कॉल रिसीव नहीं किया तो परिजन खोजबीन में निकले. गांव से कुछ दूरी पर उसका बाइक पड़ा हुआ पाया. वहीं कुछ दूरी पर उसका शव भी बरामद किया गया.

पुलिस ने हाथ अबतक है खाली

पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों का चप्पल भी बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों ने कहा कि अर्जुन सिंह की हत्या किसने किया है यह तो नहीं पता चल सका है. हालांकि शक के आधार पर पुलिस को कुछ नाम दिया गया है. इस संबंध में एसपी अमन कुमार ने बताया कि घटनास्थल से कुछ सामान मिला था. रांची से डॉग स्क्वायड बुलाकर पड़ताल किया गया था. हालांकि उससे कुछ पता नहीं चल सका. एफएसएल की टीम भी आयी थी. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Also Read : NIA की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, खूंटी में दो ठिकानों पर छापेमारी, कई अहम दस्तावेज बरामद

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version