डीएवी कलस्टर एथलेटिक्स में खूंटी डीएवी का शानदार प्रदर्शन

क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खूंटी डीएवी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

By CHANDAN KUMAR | August 4, 2025 8:00 PM
an image

खूंटीः रांची के कडरू स्थित डीएवी कपिलदेव विद्यालय द्वारा आयोजित क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खूंटी डीएवी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खूंटी डीएवी के आठवीं के छात्रों ने खेलगांव स्थित स्टेडियम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 17 मेडल हासिल किये. जिसमें हर्ष कश्यप ने शाट पुट तथा 4 गुणा 100 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. अंशु बाखला को 4 गुणा 100 मीटर तथा 100 मीटर में स्वर्ण पदक मिला. आगमन बगरैला को 200 मीटर में स्वर्ण, 4 गुणा 400 मीटर में रजत और 400 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त हुआ. आशीष पाहन को 4 गुणा 100 में स्वर्ण पदक मिला. हर्ष मुंडा ने जेवलिन तथा 4 गुणा 100 में रजत पदक प्राप्त किया. अमन प्रधान ने 4 गुणा 400 में स्वर्ण तथा 800 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया. शिवम कुमार महतो ने 4 गुणा 400 मीटर में सिल्वर तथा 100 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया. सोमवार को स्कूल परिसर में प्राचार्य मनोज कुमार ने उन्हें सम्मानित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version