पंचायत उन्नति सूचकांक में खूंटी दूसरे स्थान पर

पंचायत उन्नति सूचकांक राज्य स्तरीय प्रसार कार्यशाला में खूंटी जिला को जिलावार आकलन में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है.

By CHANDAN KUMAR | July 17, 2025 9:06 PM
an image

खूंटी. रांची स्थित होटल बीएनआर चाणक्य में झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित पंचायत उन्नति सूचकांक राज्य स्तरीय प्रसार कार्यशाला में खूंटी जिला को जिलावार आकलन में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. जिले के उप विकास आयुक्त आलोक कुमार को जिले की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि पंचायत उन्नति सूचकांक एक समग्र मूल्यांकन उपकरण है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर की संस्थाओं द्वारा स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में की गई प्रगति का आकलन और मापन करना है. इस सूचकांक के माध्यम से पंचायतों की कार्यक्षमता, सेवा वितरण और विकासात्मक पहलों का निष्पक्ष मूल्यांकन किया जाता है.जिला प्रशासन की इस उपलब्धि से जिले की पंचायत व्यवस्था और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की सुदृढ़ता परिलक्षित होती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version