खूंटी में ऑपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत लोगों को वापस मिल रहा उनका खोया फोन, अब तक 58 मोबाइल बरामद

Khunti News : खूंटी पुलिस चोरी और गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए ऑपरेशन 'मुस्कान' चला रही है. इस अभियान के तहत पिछले 1 सालों में चोरी और गुम हुए मोबाइल बरामद किये जा रहे हैं. अब तक कुल 58 मोबाइल बरामद किये गये हैं.

By Dipali Kumari | June 17, 2025 5:22 PM
an image

Khunti News | चंदन : खूंटी जिले में चोरी और गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए जिला पुलिस ऑपरेशन ‘मुस्कान’ चला रही है. इस अभियान के तहत पिछले 1 सालों में चोरी और गुम हुए मोबाइल बरामद किये जा रहे हैं. इसके तहत जून माह में दर्ज हुए शिकायतों के आधार पर कुल 40 मोबाइल के आईएमईआई नंबर को रन कराया गया, जिसमें से कुल 13 मोबाइल विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद किये गये.

अब तक कुल 58 मोबाइल बरामद

एसपी कार्यालय कक्ष में आज मंगलवार को एसपी मनीष टोप्पो ने बरामद सभी मोबाइल वापस उनके मालिकों को सौंपा. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पहले भी विभिन्न थाना क्षेत्र में 17 मोबाइल वापस किये गये हैं. पिछले महीने भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में नगर भवन में 28 मोबाइल का वितरण किया गया था. जिले में अब तक कुल 58 मोबाइल बरामद किये गये हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मोबाइल बरामदगी के लिए विशेष टीम का गठन

एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें मुख्यालय पुलिस उपाधिक्षक, पुअनि जितेंद्र कुमार, प्रभारी डीसीबी शाखा, तकनीकी शाखा के आरक्षी विक्रोदर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के आरक्षी रविकांत रंजन शामिल थे. मोबाइल वितरण के अवसर पर एसडीपीओ वरूण रजक और अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहें.

इसे भी पढ़ें

झारखंड का 1 ऐसा जिला, जहां बीते 5 माह में जिंदगी से हारे 100 से अधिक लोग, चौंका देंगे आत्महत्या के ये आंकड़े

Jharkhand News : वित्त मंत्री ने राज्यपाल से की मुलाकात, भेंट की 16वें वित्त आयोग की प्रति

3 जुलाई को होगा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन, कंफर्म हुई डेट

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version