Khunti Weather: खूंटी में तूफान के साथ तेज बारिश, ओला वृष्टि से सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर

Khunti Weather: झारखंड के खूंटी जिले में गुरुवार को तेज बारिश के साथ ओला वृष्टि हुई. कुछ ही देर की बारिश में सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गयी.

By Mithilesh Jha | February 20, 2025 6:07 PM
feature

Khunti Weather| खूंटी, चंदन कुमार सिंह : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले में गुरुवार को भयंकर तूफान के साथ तेज बारिश हुई. बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. देखते ही देखते सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गयी. आंधी-तूफान इतना प्रचंड था कि लोग सहम गये. कई जगहों पर पेड़ की डालियां गिर गयीं. छोटे-मोटे पेड़ भी उखड़ गये. बारिश से बचने के दौरान एक बच्चा चोटिल हो गया.

मौसम विभाग ने पहले ही दी थी आंधी-तूफान, ओला वृष्टि की चेतावनी

सुबह 9 बजे के करीब खूंटी और उसके आसपास के इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई. मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि खूंटी में आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओला वृष्टि हो सकती है.

झारखंड के दक्षिणी एवं मध्य भागों में वर्षा का जारी किया था अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ का असर जल्द दिखेगा. 20 फरवरी 2025 को झारखंड के दक्षिणी एवं मध्य भागों में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा और कुछ जिलों में ओला वृष्टि होने की आशंका जतायी गयी थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन जिलों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का था अलर्ट

मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा था कि रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और खूंटी जिले में ओला वृष्टि के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

इसे भी पढ़ें

बलियापुर में गरज के साथ हुई ओला वृष्टि, किसानों को भारी नुकसान, बिजली आपूर्ति भी ठप

20 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट लिस्ट

Hail-Thunder Alert: झारखंड के इन 7 जिलों में आज गिरेंगे ओले, 10 जिले में गरज के साथ बारिश-वज्रपात की चेतावनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version